किसानों को मिलेट उगाने को लेकर किया गया जागरूक
- Post By Admin on Jun 01 2024

मुजफ्फरपुर : शनिवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय द्वारा तिरहुत कृषि महाविद्यालय, ढोली में मिलेट अन्न को लेकर किसानों के बीच जागरूकता सह परिभ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में किसानों को गर्मियों में मिलेट उगाने की विधि बताई गई। साथ ही, महाविद्यालय में वैज्ञानिकों के निरीक्षण में उगाई गई फसलों का प्रदर्शन किया गया।
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। मिलेट उत्कृष्टता केंद्र की मुख्य अन्वेषक डॉ. श्वेता मिश्रा सहित डॉ. ए. के. सिंह (निदेशक अनुसंधान), डॉ. एम. कुमार (रजिस्ट्रार), और डॉ. पी. पी. सिंह (डीन, तिरहुत कृषि महाविद्यालय) भी इस कार्यक्रम के महत्वपूर्ण अंग थे।
मुजफ्फरपुर जिले में मिलेट की कृषि को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही सामाजिक संगठन प्रयत्न के माध्यम से मुरियारी, पैगंबरपुर, भरवारी, बेरुआडीह, हरिपुर कृष्णा आदि पंचायत के किसानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इसमें देव नारायण ठाकुर, राम बाबू सिंह, उपेंद्र सिंह, सोनू कुमार, राजनंदन राय, गणेश राय, युगल किशोर सिंह, हरेंद्र सिंह, और रघुबीर सिंह आदि किसान शामिल थे।