स्वभाषा में हस्ताक्षर अभियान को बढ़ाने पर जोर

  • Post By Admin on Sep 20 2024
स्वभाषा में हस्ताक्षर अभियान को बढ़ाने पर जोर

मुजफ्फरपुर : भारतीय भाषा मंच और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के उत्तर बिहार प्रांत द्वारा 14 सितंबर से चल रहे "स्वभाषा में हस्ताक्षर अभियान" के तहत शुक्रवार को बी.आर. अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुज़फ्फरपुर के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने अपनी मातृभाषा में हस्ताक्षर कर इस अभियान को बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षा और जीवन व्यवहार अपनी भाषाओं में नहीं होगा, तब तक सच्चे स्वराज की स्थापना संभव नहीं है।

कुलपति ने जोर दिया कि भाषाई स्वराज से ही सांस्कृतिक स्वराज की प्राप्ति होगी, जिससे संपूर्ण स्वराज की नींव रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो राष्ट्र अपनी पहचान और तासीर को भूल जाता है, वह कहीं का नहीं रहता। भारतीय भाषा मंच द्वारा देशभर में इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की उन्होंने सराहना की।

इस अवसर पर भारतीय भाषा मंच के राष्ट्रीय संयोजक और एल. एस. कॉलेज, मुज़फ्फरपुर के प्राध्यापक डॉ. राजेश्वर कुमार ने कहा कि यह अभियान 14 सितंबर से लेकर 21 फरवरी, अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस तक चलेगा। इस दौरान इसे देश के एक हजार विश्वविद्यालयों तक ले जाने की योजना है।

डॉ. कुमार ने कहा कि अपनी भाषा में हस्ताक्षर, बातचीत और पत्र व्यवहार जैसी छोटी गतिविधियों से बड़ा बदलाव आएगा। भारतीय भाषा मंच इस उद्देश्य के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

इस आयोजन में विश्वविद्यालय के कई गणमान्य अधिकारी, प्राध्यापक और शोधार्थी उपस्थित थे, जिनमें प्रो. विनय शंकर राय, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. राजीव झा, प्रो. रजनीश गुप्ता और अन्य प्रमुख व्यक्ति शामिल थे। कार्यक्रम का समापन सह-संयोजक डॉ. मनीष कुमार झा और डॉ. प्रशांत कुमार राय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ ।