मुजफ्फरपुर के डीपीएम पर महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप
- Post By Admin on Sep 02 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ अमर्यादित व्यवहार और अश्लील भाषा के प्रयोग का मामला सामने आया है। यह आरोप विशेष रूप से 29 अगस्त 2024 को हुई एक घटना को लेकर लगाए गए हैं, जिसमें डीपीएम ने एक महिला सीएचओ के कपड़ों पर अभद्र टिप्पणी की। यह घटना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग और जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान हुई।
महिला सीएचओ ने आरोप लगाया है कि डीपीएम ने न केवल उनके कपड़ों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, बल्कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उनसे कहा कि वे स्वास्थ्य केंद्र पर खाना बनाकर पार्टी के रूप में पेश करें। इस तरह के व्यवहार ने महिला स्वास्थ्य कर्मियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है, और वे अपने कार्यस्थल पर असहज महसूस कर रही हैं।
इस मामले में एक शिकायत पत्र असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सक पदाधिकारी को सौंपा गया है। इसमें मांग की गई है कि इस मामले पर संज्ञान लिया जाए और संबंधित अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए, ताकि सीएचओ अपने कार्यस्थल पर सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण में कार्य कर सकें।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल, इस मामले की जांच की जा रही है, और दोषी पाए जाने पर डीपीएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।