बच्चों के सर्वांगीण विकास और बेहतर शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित करने को लेकर जिलाधिकारी की पहल

  • Post By Admin on Sep 20 2024
बच्चों के सर्वांगीण विकास और बेहतर शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित करने को लेकर जिलाधिकारी की पहल

मुजफ्फरपुर : जिले के सरकारी विद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण विकास और बेहतर शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आवश्यक कदम उठाए हैं। विद्यालयों में शिक्षण गुणवत्ता सुधारने के साथ-साथ बच्चों के लिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर जोर दिया गया है। इस दिशा में जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण, सतत मॉनिटरिंग और नियमित समीक्षा बैठकों के जरिए सुधारात्मक कार्रवाई की शुरुआत की है।

इसके तहत जिलाधिकारी ने विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं का आकलन करने और बुनियादी ढांचे की कमी को चिन्हित करने के लिए जांच टीम का गठन किया है। जांच के बाद प्राप्त प्रतिवेदनों के आधार पर विद्यालयों में लघु निर्माण और मरम्मती के कार्य किए जाएंगे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मंगलवार तक विद्यालयों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

जांच अभियान में डीईओ, डीपीओ, और बीईओ को भी शामिल किया गया है। जांच में नामांकन, उपस्थिति, कक्षाओं की उपलब्धता, शौचालय और पेयजल की स्थिति, बिजली और पंखों की आवश्यकता, बेंच-डेस्क की स्थिति जैसे बिंदुओं की रिपोर्ट दी जाएगी।

इसके आधार पर जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, और भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं द्वारा कार्य संपन्न किया जाएगा। साथ ही, विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को 50,000 रुपये का रिवॉल्विंग फंड उपलब्ध कराया जाएगा ताकि छोटी-छोटी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।