जिलाधिकारी ने किया पुलों और सड़कों के निर्माण कार्य का निरीक्षण, कार्य की गति और गुणवत्ता पर जोर
- Post By Admin on Jul 24 2024

मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने छपरा-मुजफ्फरपुर एन एच 102 के अंतर्गत भगवानपुर में क्षतिग्रस्त सर्विस लेन की मरम्मत का निरीक्षण किया। परियोजना निदेशक, एनएचएआई छपरा ने जानकारी दी कि मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और एक महीने के भीतर काम शुरू हो जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्राथमिकता के आधार पर सर्विस लेन की मरम्मत 7 मीटर की चौड़ाई में की जाए, ताकि यह आम जनता के लिए जाम मुक्त और सुगम हो सके। इसके अलावा, उन्होंने मुशहरी के अंचलाधिकारी और पूर्वी अनुमंडल पदाधिकारी को सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाईपास एनएच 77 का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मधौल प्वाइंट पर एक तीखा रैंप देखा गया। जिलाधिकारी ने बताया कि आर ई वाल के निर्माण की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है और स्वीकृति मिलते ही इसका निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू होगा। चेंज ऑफ स्कोप के तहत 130 मीटर में आर ई वाल बनाना है और 15 अगस्त तक इस कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा, 2 किलोमीटर आगे चेंज ऑफ स्कोप के तहत चैनल थ्री सर्विस लेन के लिए स्वीकृति मिल चुकी है और इसका निर्माण कार्य भी 15 अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है। पताही ओवरब्रिज के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 200 मीटर में फीलिंग का कार्य शेष है, जिसे 30 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा।
कपड़पुरा में रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें तीन स्पैन का काम पूरा हो चुका है और एक स्पैन में गार्डर का काम बाकी है। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को रेलवे के सक्षम पदाधिकारी से समन्वय कर निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने सर्विस लेन और अंडरपास बनाने की मांग की। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक पटना को निर्देश दिया कि तकनीकी फिजिबिलिटी की जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी के इस दौरे का उद्देश्य निर्माण कार्यों में तेजी लाना और गुणवत्ता सुनिश्चित करना था, ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।