लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना की तैयारी के लिए जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

  • Post By Admin on Jun 01 2024
लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना की तैयारी के लिए जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

मुजफ्फरपुर : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत मुजफ्फरपुर और वैशाली संसदीय क्षेत्रों की मतगणना को सफल और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने अहियापुर स्थित बाजार समिति परिसर के मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने स्पष्ट किया कि दोनों लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना 4 जून को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना की सभी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए।

अहियापुर स्थित मतगणना केंद्र पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वाहनों के सुव्यवस्थित रखरखाव के लिए पार्किंग स्थल, प्रवेश द्वार और निकासी द्वार बनाए गए हैं। प्रवेश द्वार पर कड़ी जांच की जाएगी और केवल पासधारकों को ही केंद्र परिसर में जाने की अनुमति होगी। मतगणना कार्य की सघन मॉनिटरिंग के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को 1 जून तक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कक्षों की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। उन्होंने स्थलीय भ्रमण कर धरातलीय स्थिति का भी निरीक्षण किया।

मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार निर्वाची पदाधिकारी हैं। इस लोकसभा के अंतर्गत गायघाट, औराई, बोचहां, सकरा, कुढ़नी और मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र आते हैं। वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज और वैशाली विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जहां विभिन्न सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

जिलाधिकारी ने गर्मी के प्रभाव को देखते हुए मतगणना परिसर के भीतर पर्याप्त पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, यूरिनल और वॉशरूम की व्यवस्था भी की जा रही है। परिसर में निर्वाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।

इस निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त श्री नवीन कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा और उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित कई अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।