जिलाधिकारी ने राशन वितरण और अन्य योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन के दिए सख्त निर्देश
- Post By Admin on Sep 22 2024

मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने खाद्यान्न उठाव और वितरण कार्य को समय पर 100% सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गरीबों को मुफ्त राशन का वितरण नियमित रूप से किया जाए, और इसमें किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
खाद्यान्न उठाव और वितरण की सख्ती से समीक्षा
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि 19 लॉट सीएमआर चावल अब भी लंबित है, जिसमें सबसे अधिक मामला कुढ़नी में है। इस पर उन्होंने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को 22 सितंबर तक मॉनिटरिंग करते हुए इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही, सीएमआर जमा नहीं करने वाले पैक्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने और राशि की वसूली के लिए सर्टिफिकेट केस दर्ज कराने का निर्देश भी दिया गया।
वितरण कार्य में कोताही पर कार्रवाई
सभी सहायक गोदाम प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि 20 सितंबर तक हर हाल में डीलरों को खाद्यान्न उपलब्ध कराएं ताकि वितरण कार्य प्रभावित न हो। पिछले निर्देशों का पालन न करने पर राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक का वेतन अवरुद्ध करने के निर्देश भी दिए गए। परिवहन अभिकर्ता द्वारा गाड़ियों की कमी पर जुर्माना लगाने का भी निर्देश दिया गया।
विशेष अभियान और योजनाओं का क्रियान्वयन
जिलाधिकारी ने घोषणा की कि 23 से 25 सितंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत, जीविका टीम को व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया गया है।
इसके अलावा, आकांक्षी प्रखंड मुसहरी के अलावा अन्य प्रखंडों में गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच कराने हेतु लोगों को प्रेरित करने का निर्देश भी दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।