युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस का धरना

  • Post By Admin on Jul 25 2024
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस का धरना

मुजफ्फरपुर: जिले में बुधवार को युवा कांग्रेस के बिहार विधानसभा के घेराव के दौरान पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज और गोलीबारी के विरोध में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने सरकार के खिलाफ जिला समाहरणालय में धरना-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने किया।

धरने के दौरान अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि भाजपा-जदयू समर्थित नीतीश सरकार लाठी और बंदूक का भय दिखाकर अग्निवीर युवाओं, छात्रों, किसानों और महिलाओं की आवाज दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार यह भूल रही है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता अंग्रेजों की लाठी और बंदूक से भी नहीं डरे थे, और आज भी इनकी लाठी और बंदूक से नहीं डरेंगे। कांग्रेस आम जनता की लड़ाई लड़ती रहेगी और अपनी आवाज उठाना बंद नहीं करेगी।

पूर्व सांसद अजय निषाद ने कहा कि भाजपा-जदयू की वर्तमान सरकार नहीं चाहती कि देश में छात्रों, युवाओं, किसानों और महिलाओं का सम्मान हो। इसलिए, पुलिसिया बलप्रयोग कर जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार को दूसरा मणिपुर नहीं बनने देगी। उन्होंने सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी बलप्रयोग से डरने वाली नहीं है।

कांग्रेस जिला प्रवक्ता समीर कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार बलप्रयोग कर जनता के प्रजातांत्रिक अधिकार, जैसे धरना-प्रदर्शन, को रोककर तानाशाही करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बलप्रयोग से डरने वाली नहीं है और वह जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा खड़ी रहेगी।

धरना प्रदर्शन के बाद जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल और पूर्व सांसद अजय निषाद के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदर्शनकारियों की टीम ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस धरना-प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आनंद कौशल, महताब आलम सिद्दीकी, केदार सिंह पटेल, मुकेश त्रिपाठी, मनौअर आजम, जुही प्रीतम, नवल किशोर शर्मा, कुणाल सहाय, विकास कुमार टुल्लू, सुरेश चंद्रवंशी, सविता श्रीवास्तव, प्रभात चंद्र, सबिहुल हसन लालबाबू, रिंकू कुमारी, वीणा देवी, प्रेम कुमार सिंह, दिनेश पासवान, राजन कुमार, रविंद्र कुमार, सकलदीप प्रसाद, इरफान अहमद समेत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करती रहेगी और जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखेगी। कांग्रेस ने यह भी संकेत दिया कि वह आगे भी ऐसे मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेगी।