मुजफ्फरपुर में डॉक्टर की लापरवाही का मामला, नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
- Post By Admin on Sep 18 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित बैंक रोड पर स्थित गायनो हेल्थ केयर अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है। प्रसव के दौरान नवजात बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया।
परिजनों का आरोप है कि गाँव की एक आशा दीदी ने उन्हें इस अस्पताल में बच्चे की नॉर्मल डिलीवरी कराने के लिए सलाह दी थी और गर्भवती महिला को सोमवार दोपहर 12 बजे अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के बाद गर्भ में पानी की कमी बताई गई, लेकिन परिजनों को बताया गया कि सब कुछ ठीक है।
जब परिजनों ने अगले सुबह डॉक्टर से संपर्क किया, तो एक बार फिर अल्ट्रासाउंड करने पर बच्चे की धड़कन नहीं मिली। डॉक्टर ने कहा कि बच्चे की धड़कन चल रही है और ऑपरेशन के लिए 25,000 रुपये मांगे। परिजनों ने सहमति जताई, लेकिन फिर कुछ ही देर में डॉक्टर ने गर्भवती महिला को केजरीवाल अस्पताल रेफर कर दिया। वहां पर परिजनों को बताया गया कि नवजात की मृत्यु छह घंटे पहले हो चुकी थी।
इस घटनाक्रम से आक्रोशित परिजनों ने गायनो हेल्थ केयर अस्पताल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की। मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत किया और पूछताछ के लिए अस्पताल कर्मी को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।