सामाजिक संस्था सशक्त फाउंडेशन द्वारा बाउंस ऑफ जॉय कार्यक्रम की हुई शुरुआत 

  • Post By Admin on Sep 01 2024
सामाजिक संस्था सशक्त फाउंडेशन द्वारा बाउंस ऑफ जॉय कार्यक्रम की हुई शुरुआत 

मुजफ्फरपुर : रविवार को सामाजिक संस्था सशक्त फाउंडेशन द्वारा सेवा सदन, भगवानपुर में "बाउंस ऑफ जॉय" कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत सशक्त फाउंडेशन ने खेल प्रशिक्षकों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के उपनिदेशक राजेंद्र कुमार और सशक्त फाउंडेशन के निदेशक प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर सशक्त फाउंडेशन के निदेशक प्रभात कुमार ने उपनिदेशक राजेंद्र कुमार को चादर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि आईटीसी के आर्थिक सहयोग से सशक्त फाउंडेशन मुजफ्फरपुर जिले के 70 विद्यालयों में क्रिकेट और अन्य खेलों के माध्यम से छात्रों के बीच पोषण, फिटनेस, और संपूर्ण विकास को प्रोत्साहित करेगा। इसके लिए जिला और राज्य स्तर के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है। सशक्त फाउंडेशन इन विद्यालयों में आवश्यक आधारभूत संरचना और खेल के उपकरण भी उपलब्ध कराएगा।

कार्यक्रम के दौरान बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के उपनिदेशक राजेंद्र कुमार ने खेलों के माध्यम से मानवीय और सामाजिक विकास के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल के जरिए मानसिक अवसाद से बचा जा सकता है और जीवन के उच्च लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। सशक्त फाउंडेशन के निदेशक प्रभात कुमार ने प्रशिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास के लिए भी आवश्यक हैं। उन्होंने खेलों में युवाओं के लिए मौजूद संभावनाओं पर भी बल दिया और सकारात्मक पहल की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम का संचालन राहुल कुमार ने किया। सशक्त फाउंडेशन की कार्यक्रम पदाधिकारी निधि रानी ने सभी अतिथियों और खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सशक्त के सहायक कार्यक्रम प्रबंधक अमित चौधरी, कार्यक्रम अधिकारी विकास कुमार, प्रशिक्षक अतुल रावत और प्रशिक्षु आयुष कुमार, अतुल्य प्रियंकर, रूची कुमारी, अनामिका कुमारी, दीपशिखा कुमारी, कोमल कुमारी, उत्तम पांडे, धर्म कुमार, सौरभ कुमार, आदित्य गौरव, तुषार अमर, सौरभ, रोहित कुमार, निखिल राज, आयुष गुप्ता, शाहनवाज आलम, और अंशुमान जायसवाल भी उपस्थित थे।