लंगट सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की मनाई गई जयंती
- Post By Admin on Sep 23 2024

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा और अपने वरीय सहयोगियों के साथ दिनकर पार्क में स्थापित राष्ट्रकवि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया, जिसमें राष्ट्रकवि दिनकर के साहित्यिक और सामाजिक योगदान पर चर्चा की गई।
प्राचार्य प्रो. राय ने अपने संबोधन में कहा कि दिनकर ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपनी कलम से अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई और आजादी के बाद समाज की समस्याओं को अपने काव्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि दिनकर की प्रसिद्ध पुस्तक ‘संस्कृति के चार अध्याय’ और अमर कृति ‘उर्वशी’ की रचना लंगट सिंह कॉलेज में अध्यापन के दौरान ही हुई थी, जो कॉलेज के लिए गर्व की बात है।
पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने दिनकर के साहित्यिक और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को रेखांकित करते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की। उन्होंने इसके लिए सभी से समेकित प्रयास करने का आग्रह किया।
हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार झा ने दिनकर को आधुनिक युग के श्रेष्ठतम वीर रस कवि के रूप में वर्णित किया और कहा कि उनकी कविताएं आज भी प्रासंगिक और प्रेरणादायक हैं। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. राधा कुमारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शिवेंद्र कुमार मौर्य ने दिया। इस अवसर पर कॉलेज के अन्य शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।