बाबा गरीबनाथ सेवा समिति के शिविर का उद्घाटन, कांवरियों के लिए विशेष इंतजाम
- Post By Admin on Jul 28 2024

मुजफ्फरपुर : सावन की दूसरी सोमवारी पर पहलेजा से गंगाजल लेकर बाबा गरीबनाथ धाम आने वाले कांवरियों की सेवा के लिए बाबा गरीबनाथ सेवा समिति ने दर्शनीया धर्मशाला में सेवा शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन पश्चिम अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार और समाजसेवी अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर पवन सिंह, सोनू सिंह, अध्यक्ष बी. एन. सिंह, अंबिका सिंह, टुनटुन दादा, सलटु सिंह, डॉ. विजेश कुमार और दीपक कुमार उपस्थित रहे।
एस. डी. एम. ब्रजेश कुमार ने कहा कि दर्शनीया धर्मशाला के निर्माण से शिव भक्तों को कांवरिया पथ पर आराम करने के साथ-साथ भोजन और चिकित्सा की सुविधा मिल रही है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से धर्मशाला के विकास में हर संभव सहयोग किया जाएगा।
समाजसेवी अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा ने कहा कि बाबा गरीबनाथ की कृपा शिव भक्तों पर बनी रहे और मुजफ्फरपुर का सर्वांगीण विकास हो, यही कामना है।
शिविर में कांवरियों के लिए ठहरने, भोजन और चिकित्सा की विशेष व्यवस्था की गई है। समिति के सदस्यों ने शिविर में आने वाले कांवरियों की सेवा में तत्परता दिखाई और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की। इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को बिना किसी कठिनाई के उनकी धार्मिक यात्रा पूरी करने में सहायता करना है।