पताही हवाई अड्डे पर शुरू होगा हवाई उड़ान प्रशिक्षण, रनवे और चहारदीवारी निर्माण की तैयारी जल्द होगी शुरू
- Post By Admin on Sep 02 2024
मुजफ्फरपुर : जिले के पताही हवाई अड्डे पर जल्द ही हवाई उड़ान प्रशिक्षण शुरू होने जा रहा है। वायुयान संगठन निदेशालय के प्रशासी अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने जिला प्रशासन को सूचित किया है कि पताही एयरपोर्ट पर उड्डयन प्रशिक्षण अकादमी का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। इसके लिए उन्होंने पताही एयरपोर्ट के रनवे और चहारदीवारी के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की आवश्यकता जताई है और एस्टीमेट उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
अखिलेश कुमार सिंह ने पत्र में बताया कि पताही एयरपोर्ट की चहारदीवारी और रनवे के नवीनीकरण के काम को जल्द पूरा करने की आवश्यकता है। पूर्व में भी रनवे सतह और पहुंच पथ के लिए एस्टीमेट उपलब्ध कराया गया था। चहारदीवारी का निर्माण शीघ्र पूरा करने के लिए नए एस्टीमेट की आवश्यकता है। वर्तमान में एयरपोर्ट की चहारदीवारी की स्थिति खराब है और पुराने रनवे की स्थिति भी अत्यंत दयनीय है। चहारदीवारी के अभाव में आसपास के ग्रामीण यहां से गुजरते हैं और वाहनों के परिचालन से रनवे की स्थिति और खराब हो गई है।
विगत लोकसभा चुनाव 2024 के पूर्व समाजसेवी सावन पांडेय ने पताही एयरपोर्ट को एविएशन ट्रेनिंग सेंटर के रूप में विकसित करने की मांग की थी। इस संदर्भ में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधिमंडल को ज्ञापन सौंपा था और तत्कालीन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी इसे चालू कराने का आग्रह किया था। पांडेय का मानना है कि इस ट्रेनिंग सेंटर के शुरू होने से न केवल युवाओं को लाभ होगा, बल्कि मुजफ्फरपुर शहर का भी विकास होगा और स्थानीय लोग भी इससे लाभान्वित हो सकेंगे।