अपनी मांगों के साथ अभाविप के सदस्यों ने प्राचार्य से की मुलाकात

  • Post By Admin on Sep 05 2024
अपनी मांगों के साथ अभाविप के सदस्यों ने प्राचार्य से की मुलाकात

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह महाविद्यालय में बीते कल हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के धरना प्रदर्शन के बाद गुरुवार को महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने अभाविप के कार्यकर्ताओं को वार्ता के लिए बुलाया। इस बैठक में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं और फिर 13 सूत्री माँग पत्र पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

वार्ता के दौरान छात्रावास खोलने सहित अन्य मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। प्राचार्य महोदय ने अभाविप को आश्वासन दिया कि सभी बिंदुओं पर कार्रवाई के लिए उन्हें एक सप्ताह का समय दिया जाए। इस पर अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने सहमति जताई और कहा कि अगर निर्धारित समय के भीतर कोई कार्रवाई होती नहीं दिखती है, तो संगठन चरणबद्ध आंदोलन की योजना तैयार करेगा।

प्रतिनिधि मंडल में जिला संयोजक मयंक मिश्रा, महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष सुशांत सिंह, महाविद्यालय सहमंत्री दीपेश कुमार, कला मंच संयोजक निखिल कुमार, जिला सोशल मीडिया संयोजक अंकित आनंद, और कॉलेज कार्यकारिणी के सदस्य आलोक कुमार, सुभाष कुमार शामिल थे।