मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर 31 मार्च से बहाल होगी रेल यातायात : वीरेन्द्र कुमार

  • Post By Admin on Mar 30 2023
मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर 31 मार्च से बहाल होगी रेल यातायात : वीरेन्द्र कुमार

मोतिहारी: मुजफ्फरपुर-मोतिहारी सुगौली रेलखंड पर चल रहे रेल लाईन दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण रेलवे संरक्षा आयुक्त सुवोमोय मित्रा,पूर्वी परिमंडल, कोलकाता के द्धारा किये जाने के बाद अगामी 31 मार्च से इस रेलखंड पर रेल यातायात बहाल कर दी जायेगी। इसकी जानकारी देते रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य को लेकर कई प्रमुख रेल गाड़ियो के मार्ग परिवर्त्तित किये गये थे,वही कई ट्रेने रद्द की गयी थी।

उन्होने बताया कि मुजफ्फरपुर से सगौली तक 100 कि.मी.रेल पथ दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके तहत 23 किमी लंबे चकिया-पीपरा-जीवधारा रेलखंड पर दोहरीकरण पूर्ण कर बीते 29 मार्च को संरक्षा आयुक्त द्वारा स्पेशल ट्रेन को इस रेलखंड पर 130 किमी/घंटा की अधिकतम गति से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल किया गया। उन्होने बताया कि 100 किमी लंबे मुजफ्फरपुर-सुगौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत अब तक पहले चरण में 15 किमी लंबे महवल से चकिया तक निर्माण कार्य पूरा करते हुए उन पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है। वही अब 23 कि.मी का कार्य पूर्ण होने के साथ मुजफ्फरपुर-सगौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 38 किमी रेलखंड का दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया है।

उन्होने बताया कि इस वर्ष के अंत तक 09 किमी लंबे सेमरा-सगौली तथा 16 किमी लंबे पिपराहन-महवल रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।जिस पर तेजी से काम चल रहा है।