मुजफ्फरपुर : मालगाड़ी की चार बोगियां हुई बेपटरी, रेल परिचालन घंटों तक प्रभावित
- Post By Admin on Sep 18 2024

मुजफ्फरपुर : बुधवार की शाम मुजफ्फरपुर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जिसमें मालगाड़ी की चार बोगियां बेपटरी हो गईं। यह घटना नारायणपुर स्टेशन के समीप एफसीआई गोदाम के पास घटी। हादसे के कारण मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन कई घंटों तक बाधित रहा।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई और कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर लगभग 3 घंटे तक खड़ी रहीं।
हालांकि, गनीमत की बात यह है कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल, रेलवे ने मालगाड़ी के डिब्बों को ट्रैक से हटाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस घटना के संदर्भ में रेलवे अधिकारियों ने एक विस्तृत जांच का निर्देश भी जारी किया है।