जिलाधिकारी ने मुजफ्फरपुर के पंचायत शाखा का किया निरीक्षण

  • Post By Admin on Aug 31 2024
जिलाधिकारी ने मुजफ्फरपुर के पंचायत शाखा का किया निरीक्षण

मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पंचायत शाखा का निरीक्षण किया और विभागीय कार्यों के ससमय निष्पादन तथा कर्मियों की कार्य संस्कृति में सुधार लाने और उनकी जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु सख्त निर्देश दिए। उन्होंने डीपीआरओ और अन्य कर्मियों को सितंबर माह तक सभी लंबित कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि पंचायत शाखा में 9.47 करोड़ की अग्रिम राशि की निकासी की गई थी, लेकिन इसका समायोजन अब तक नहीं किया गया था। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि सितंबर माह तक उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त कर समायोजन प्रक्रिया पूरी की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा नहीं हुआ, तो डीपीआरओ, प्रशासी पदाधिकारी, नाजिर, और प्रधान सहायक के सितंबर माह के वेतन भुगतान पर रोक लगाई जाएगी।

जिलाधिकारी ने वित्तीय प्रावधानों और नियमों के अनुसार विभागीय कार्यों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपादित करने, रोकड़ पंजी को अद्यतन करने, और पंचायत प्रतिनिधियों के लंबित मानदेय का भुगतान करने हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।

इसके अतिरिक्त, कोर्ट केस के 27 लंबित मामलों पर गंभीरता व्यक्त करते हुए उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि वह इन मामलों की तथ्य विवरणी तैयार कर विधि शाखा से आवश्यक सहयोग लेकर इनका त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं और परिवाद पत्रों के प्रति गंभीरता और संवेदनशीलता दिखाते हुए, लोक सेवा अधिकार के तहत पंचायतों में संचालित काउंटर की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की और आगामी मंगलवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ होने वाली बैठक में संपूर्ण वस्तुस्थिति प्रस्तुत करने का आदेश दिया।

एसीपी और एमएसीपी के 40 लंबित मामलों तथा सेवांत लाभ के 10 मामलों के निष्पादन में हो रही देरी पर नाराजगी प्रकट करते हुए, उन्होंने सितंबर माह में इन मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया, अन्यथा संबंधित अधिकारियों और कर्मियों के वेतन पर रोक लगाने की चेतावनी दी।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अक्टूबर माह में पंचायत शाखा का पुनः निरीक्षण किया जाएगा और निर्देश दिया कि जो नए कर्मी जून माह में पदस्थापित हुए हैं, वे एक सप्ताह के भीतर नियमानुसार प्रभार लें, अन्यथा उनके निलंबन की सिफारिश की जाएगी।

अंत में, उन्होंने डीपीआरओ और सभी कर्मियों को टीमवर्क के रूप में कार्य संस्कृति में सुधार लाने और सभी कार्यों को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया।