खनन टास्क फोर्स, सड़क सुरक्षा समिति और उत्पाद मामलों में जिलाधिकारी ने की बैठक
- Post By Admin on Aug 30 2024

मुजफ्फरपुर : जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में खनन टास्क फोर्स, सड़क सुरक्षा समिति और उत्पाद की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अधिकारियों को अवैध बालू परिवहन और शराब उत्पादन पर रोक लगाने के लिए छापेमारी तेज करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने और वाहनों के सुरक्षित परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए विभागीय दिशा-निर्देश जारी किए गए।
खनन टास्क फोर्स की समीक्षा के दौरान, जिलाधिकारी ने बालू के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए स्थल चिन्हित कर बैरियर लगाने और टीम गठित कर साप्ताहिक जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खनिज विकास पदाधिकारी, खान निरीक्षक और मोटर यान निरीक्षक की टीम को छापेमारी अभियान में तेजी लाने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिला खनन पदाधिकारी को राजस्व वसूली में लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने के सख्त निर्देश दिए गए।
अवैध शराब के उत्पादन, बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने के लिए सहायक आयुक्त उत्पाद को छापेमारी अभियान चलाने और कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अगस्त माह में 9696 लीटर शराब की जब्ती की गई है। जिलाधिकारी ने आगामी सितंबर माह की समीक्षा बैठक में जुलाई, अगस्त और सितंबर माह में शराब की जब्ती संबंधी थानावार रिपोर्ट की समीक्षा करने की बात की। शून्य जब्ती वाले थानों को वरीय पुलिस अधीक्षक के माध्यम से पत्र भेजने का निर्देश भी दिया गया।
सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए, साइनेज, ट्रैफिक सिग्नल, रेडियम लाइट लगाने और सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु होर्डिंग्स और फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया गया। जिला जनसंपर्क कार्यालय मुजफ्फरपुर द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी जारी है।
मोटर वाहन अधिनियम के तहत लोगों को जागरूक करने और जांच अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी को अनुमंडल पदाधिकारी के साथ टीम गठित कर प्रति सप्ताह जांच अभियान चलाने को कहा गया। सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने और वाहनों के सुरक्षित परिचालन के लिए NHAI के माध्यम से NH27 पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। एनएचएआई के सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि जिले के 12 स्थलों पर फ्लाईओवर का निर्माण जारी है, जिनमें बखरी चौक, काली मंदिर मोतीपुर, पनसलवा चौक, नरियाल, छिन्नमस्तिका मंदिर के पास, कांटी थर्मल, नेताजी चौक, खरिका चौक, संगम घाट (विजय छपरा), गहरा चौक, मझौली चौक और बरगी बाजार शामिल हैं।