सात निश्चय योजना और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में मुजफ्फरपुर जिले ने प्राप्त किए उत्कृष्ट स्थान
- Post By Admin on Sep 13 2024

मुजफ्फरपुर : सात निश्चय योजना के तहत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में मुजफ्फरपुर जिला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। राज्य स्तर पर समेकित रैंकिंग में 73.41 अंक के साथ जिले ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। जिला पदाधिकारी द्वारा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नियमित मॉनिटरिंग और समीक्षा बैठकों के माध्यम से सुधार लाया गया है, जिसका परिणाम जिले की रैंकिंग में सम्मानजनक स्थान प्राप्त हुआ है।
मुख्य उपलब्धियाँ:
• स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना : जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित इस योजना में 77.2 अंक के साथ मुजफ्फरपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अब तक कुल 19381 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 13763 आवेदनों का ऋण स्वीकृत किया गया है, जिसकी राशि 453.82 करोड़ रुपए है। 13109 विद्यार्थियों को 288.24 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया है।
• हर खेत तक सिंचाई का पानी : लघु जल संसाधन विभाग के तहत मुजफ्फरपुर को 100 अंक प्राप्त हुए हैं और जिला ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
• हर घर नल का जल (शहरी) : इस योजना के अनुरक्षण में जिले को 84 अंक प्राप्त हुए और चौथा स्थान मिला है।
• ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (शहरी) : जिले ने 93.6 अंक प्राप्त किए और चौथे स्थान पर रहा।
• मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना : इस योजना के तहत अब तक 32763 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 29910 स्वीकृत हुए हैं। 28814 विद्यार्थियों को हर महीने भत्ता दिया जा रहा है और अब तक 41.72 करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं।
• कुशल युवा कार्यक्रम : जिले में अब तक 130408 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 129855 आवेदन श्रम विभाग को हस्तांतरित किए गए हैं, जिनमें 65275 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कुल 68 कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र संचालित हैं, जिनमें 16 बीएसडीसी, 6 तकनीकी महाविद्यालय और 48 निजी भवनों में केंद्र शामिल हैं।
जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों और मानकों के अनुसार योजनाओं का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करें और शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें।