मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के लिए हुए रवाना
- Post By Admin on Apr 11 2023
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए है. नीतीश कुमार अगले तीन दिन दिल्ली में ही रहेंगे. वह सोनिया गांधी और खड़गे से मुलाकात करेंगे. कहा जा रहा है कि वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात कर सकते है.
आपको बता दें कि नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता की मुहीम को धार देने के लिए आज दिल्ली के लिए रवाना हुए है. नीतीश कुमार अगले तीन दिन तक विपक्ष के नेताओं से मिलेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह दौरा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर है. उनका उद्देश्य विपक्षी एकता को मजबूत बनाना हैं. आपको बता दें कि नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान पिछले दिनों कहा था कि वह बजट सत्र के बाद एक बार फिर दिल्ली जाएंगे. बजट सत्र के समापन के बाद आज वह दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं.