बिहार : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत बिहार वासियों को मिल रहा लाभ
- Post By Admin on Nov 22 2023

पटना: आज बापू सभागार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ के तहत आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण एवं प्रथम किस्त वितरण समारोह का उद्घाटन किया। आपको बता दें कि बिहार में उद्यमिता विकास को प्रोत्साहित करने एवं युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत अनु० जाति/जनजाति, अति पिछड़ा एवं महिला उद्यमियों को 10 लाख रू० तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें 5 लाख रू० का अनुदान एवं 5 लाख रू० तक का ब्याज मुक्त ऋण देने का प्रावधान है। सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के लाभुकों को मात्र 1 प्रतिशत के ब्याज दर पर यह लाभ दिया जाता है।
आज वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत चयनित 9,247 लाभुकों को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की पहली किस्त की राशि का वितरण किया गया। राज्य में उद्योग के विकास के लिए सरकार के प्रयासों से हजारों लोगों को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।