एकीकृत आयुष अस्पताल की स्थापना के लिए सांसद राज भूषण चौधरी ने लिखा पत्र
- Post By Admin on Nov 30 2024

मुजफ्फरपुर : सांसद डॉ. राज भूषण चौधरी ने जल शक्ति राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव को पत्र लिखकर जिले में एकीकृत आयुष अस्पताल की स्थापना की मांग की है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भारतीय चिकित्सा प्रणाली की प्राचीन और प्रभावशाली विधि है। जिसकी पहुंच जिले के नागरिकों को नहीं है।
डॉ. चौधरी ने पत्र में कहा कि मुजफ्फरपुर जैसे ऐतिहासिक और प्रमुख शहर में गुणवत्तापूर्ण आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान न होने से यहां के नागरिकों को अन्य राज्यों का रुख करना पड़ता है। जिससे उन्हें आर्थिक और भौतिक असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल की स्थापना से न केवल मुजफ्फरपुर बल्कि आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को भी उच्चस्तरीय आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी।
सांसद ने राज्य मंत्री से आग्रह किया कि इस मामले को प्राथमिकता देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें। उन्होंने इस पहल को क्षेत्र के नागरिकों के लिए लाभकारी बताते हुए इसे जल्द से जल्द क्रियान्वित करने की अपील की।