स्नाकोत्तर में छात्राओं से नामांकन शुल्क लेने के विरोध में विश्वविद्यालय में आंदोलन
- Post By Admin on Nov 30 2024

मुजफ्फरपुर : स्नाकोत्तर में छात्राओं से नामांकन शुल्क लेने के विरोध में संयुक्त छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय में आंदोलन जारी रखा। लगातार दूसरे दिन भी छात्रों ने लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज करते हुए विश्वविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया को बंद करवा दिया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
संयुक्त छात्र संगठन के नेताओं ने हिंदी, कॉमर्स, साइकोलॉजी, फिजिक्स, गणित, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान समेत विभिन्न विभागों में नामांकन को रोकने के लिए छात्रों को जुटाया। इस दौरान छात्र हिंदुस्तानी एवं मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संकेत मिश्रा, लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव गोल्डेन सिंह, बिहार छात्र संघ के गौतम सिंह और अन्य छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर शोषण करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया।
संकेत मिश्रा ने कहा कि जब सरकार का आदेश है कि छात्राओं से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए तो विश्वविद्यालय प्रशासन इसे लागू करने में क्यों विफल हो रहा है। छात्रों ने इस मामले को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है। इस आंदोलन में सैकड़ों छात्र शामिल हुए। जिनमें अभिजीत शर्मा, रोहित झा, कंचन कुमार, रितु कुमारी, आदित्य कुमार, आलोक कुमार और अन्य छात्र नेताओं का समर्थन था।