मोतिहारी एसपी ने नगर थाना के 60 पुलिसकर्मियों का रोका वेतन, दो थानाध्यक्ष निलंबित
- Post By Admin on Dec 11 2024

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर कड़ा एक्शन लिया है। नगर थाना के सभी 60 पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया गया है। जिनमें इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक शामिल हैं। इसके अलावा नगर थाने के अपर थानाध्यक्ष रविराज और हरपुर थाने के थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
क्राइम मीटिंग में एसपी की नाराजगी
यह पूरी घटना मंगलवार को हुई क्राइम मीटिंग के दौरान सामने आई। एसपी स्वर्ण प्रभात पुलिस थानों की कार्यशैली की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान नगर थाना के कामकाज पर उनकी नाराजगी जाहिर हुई। विशेष रूप से नगर थाने के पुलिसकर्मियों पर वारंटी की गिरफ्तारी, कुर्की और इश्तेहार के निष्पादन में लापरवाही के आरोप थे। एसपी ने तुरंत सभी पुलिसकर्मियों का वेतन रोकने का आदेश दिया और चेतावनी दी कि इस मामले में विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने दिया सख्त संदेश
एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई नगर थाने के पुलिसकर्मियों की कार्यशैली के कारण की गई। उनके अनुसार पुलिसकर्मियों ने कई महत्वपूर्ण कामों में लापरवाही बरती। जिससे विभागीय कार्यों में रुकावट आई। एसपी ने कहा कि सभी दोषियों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है और विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इसके अलावा हरपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार को शराब कानून के क्रियान्वयन में लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है। एसपी ने यह भी बताया कि हाल ही में हुए एस ड्राइव के दौरान भी नगर थाने के कर्मियों की लापरवाही उजागर हुई थी। जिसके चलते इस कदम को उठाया गया।
नए थानाध्यक्ष की नियुक्ति
एसपी की इस सख्त कार्रवाई के बाद हरपुर थाने के नए थानाध्यक्ष के रूप में बंजरिया थाने के पूर्व अपर थानाध्यक्ष किशन पासवान की नियुक्ति की गई है। अब किशन पासवान हरपुर थाने का जिम्मा संभालेंगे।
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
इस कार्रवाई से जिलेभर में पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। एसपी स्वर्ण प्रभात का यह कड़ा कदम यह संदेश दे रहा है कि किसी भी स्तर पर काम में लापरवाही और नियमों की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिसकर्मियों को अब अपनी जिम्मेदारी और कार्यशैली पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी।