मां दुर्गा के पट खुले, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

  • Post By Admin on Oct 09 2024
मां दुर्गा के पट खुले, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

लखीसराय : बुधवार को शारदीय नवरात्र के सातवें दिन दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप माता कालरात्रि की पूजा विधिपूर्वक की गई। इसके बाद बेलभरणी पूजन और महानिशा पूजा संपन्न होने के बाद भगवती की प्राण प्रतिष्ठा की गई। देर रात श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पट खोल दिए गए। गुरुवार को महाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा, जब महागौरी की पूजा की जाएगी।

पट खुलते ही दुर्गा मंदिरों एवं पूजा पंडालों में "जय माता दी" और "दुर्गा मां की जय" के उद्घोष गूंजने लगे। भक्तों ने नतमस्तक होकर भगवती से सुख-समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व, बड़ी दुर्गा मंदिर से श्री संयुक्त समिति के संरक्षक देवनंदन प्रसाद की देखरेख में बेलभरणी जुलूस निकाला गया। पुरानी बाजार छोटी मंदिर से श्री श्री 108 श्री जगज्जननी दुर्गा समिति की ओर से मां भगवती की शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण कर पचना रोड मोड़ तक पहुंची। वहां बड़ी देवी और छोटी देवी की बेलभरणी डोली का मिलन हुआ।

इसके बाद, पचना रोड संसार पोखर के पास स्थित बेल पेड़ के नीचे विधिपूर्वक भगवती के आगमन का आह्वान कर पूजा की गई। प्राण प्रतिष्ठा के बाद देवी मंदिर का पट खोल दिया गया। इसके अतिरिक्त, अमिय भारत माता चितरंजन रोड से बेल भरणी जुलूस खादी भंडार परिसर में पूजा-अर्चना की गई। 

साथ ही, थाना चौक स्थित शिव दुर्गा मंदिर, विद्यापीठ चौक, किऊल, पंजाबी मुहल्ला, पचना रोड, कबैया रोड, गोपाल भंडार गली, हसनपुर में मां मनोकामना दुर्गा मंदिर पूजा समिति द्वारा गाजे-बाजे के साथ बेलभरणी शोभायात्रा निकाली गई। रात में पट खोल दिए गए। पचना रोड स्थित नवयुवक भारत माता पूजा समिति, पीयूष भारत माता पूजा समिति, पुरानी बाजार महाबीर स्थान, अमिय भारत माता चितरंजन रोड माता पूजा समिति, पंजाबी मुहल्ला मां दुर्गा और मां काली की आकर्षक प्रतिमाएं श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनीं। 

रंग-बिरंगे बल्बों से पूरा शहर दुधिया रोशनी में नहा गया है। बेलभरणी के दौरान लखीसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार और कबैया थाना अध्यक्ष राजबर्धन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस शहर के विभिन्न मार्गों पर तैनात रही।