जमीनी विवाद में हुई फायरिंग से मां-बेटे की मौत

  • Post By Admin on Dec 05 2024
जमीनी विवाद में हुई फायरिंग से मां-बेटे की मौत

मुजफ्फरपुर : जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित पताही गांव में बुधवार की शाम एक जमीनी विवाद के कारण हुई फायरिंग में मां और बेटे की मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है और पुलिस कैंप कर रही है।

सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि पताही हरि गांव में नाले का गंदा पानी बहाने को लेकर मदन शाह और उनके पड़ोसी के बीच विवाद हुआ था। दोनों के बीच पहले से जमीनी विवाद चल रहा था और इस विवाद के कारण दोनों परिवारों के बीच बुधवार को फिर से बहस शुरू हो गई। 

जिसके बाद पड़ोसी अमर कुमार ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से मदन शाह की 50 वर्षीय पत्नी जानकी देवी और उनका 23 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।