एसडीएम की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक : पेयजल, अतिक्रमण और कृषि योजनाओं पर सख्त निर्देश

  • Post By Admin on Dec 17 2025
एसडीएम की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक : पेयजल, अतिक्रमण और कृषि योजनाओं पर सख्त निर्देश

लखीसराय : हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी लखीसराय श्री प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र से जुड़े विकासात्मक, प्रशासनिक एवं जनहित से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक से पूर्व पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अर्पित आनंद द्वारा एसडीएम श्री प्रभाकर कुमार को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। बैठक में प्रखंड के सभी पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान पेयजल समस्या प्रमुख मुद्दा रही। मोहदीनगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री चंदन कुमार ने वार्ड संख्या 1, 2, 8, 14 एवं 15 में नल-जल योजना के तहत जलापूर्ति बाधित रहने की शिकायत की। इस पर एसडीएम ने पीएचईडी विभाग को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सिरसिंडी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री लालबहादुर केवट ने लहुआरा मुख्य मार्ग पर पथ निर्माण विभाग द्वारा योजना बोर्ड लगाए जाने के बावजूद कार्य शुरू नहीं होने का मामला उठाया। साथ ही नोमा आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल की अनुपलब्धता की जानकारी दी। इस पर सीडीपीओ श्रीमती कुमारी मुक्ता ने बताया कि पेयजल आपूर्ति के लिए पीएचईडी विभाग को सूचना भेज दी गई है।

भनपुरा पंचायत के मुखिया श्री रंजीत कुमार उर्फ राजू पासवान ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी पंचायत स्तर पर नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि चौपाल आयोजन की सूचना जनप्रतिनिधियों को नहीं मिली और डीलरों द्वारा लाभार्थियों को रसीद नहीं दिए जाने की शिकायत भी सामने आई।

बैठक में बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अतिक्रमण का मुद्दा भी उठा। कनियारी आंगनबाड़ी केंद्र पर अतिक्रमण की सूचना पर सीडीपीओ एवं अंचल अधिकारी ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री प्रभाकर कुमार ने कहा कि सरकार गठन के बाद आम जनता की विकास संबंधी अपेक्षाएं बढ़ी हैं। उन्होंने मुंगेर प्रमंडल आयुक्त के निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ नियमित समीक्षा बैठकों के माध्यम से जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए विकास कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया।