बिहार में मोका तूफान ने बदला मौसम, कई जिलों में तेज हवा के साथ हुई बारिश

  • Post By Admin on May 15 2023
बिहार में मोका तूफान ने बदला मौसम, कई जिलों में तेज हवा के साथ हुई बारिश
  • 17-18 मई को तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

पटना: बिहार में मोका तूफान का प्रभाव दिखने लगा है। रविवार देर रात मौसम ने करवट ली और तेज हवा चली। इससे पटना का मौसम सोमवार सुबह होते-होते थोड़ा ठंडा हो गया। हालांकि रविवार शाम में ही राज्य के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, मोतिहारी और दरभंगा में तेज हवा के साथ बारिश हुई। वैशाली में ओले भी गिरे हैं। राज्य में अभी कुछ दिनों तक यह प्रभाव बने रहने की संभावना जतायी जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार मोका तूफान के कारण सोमवार को भी मौसम शुष्क बना रहेगा। इसके साथ ही ने रोहतास, भभुआ और औरंगाबाद में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 17 और 18 मई को राज्य के 20 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के 20 जिलों में 17 और 18 मई को तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। इनमें जमुई, मुंगेर, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, मुजफ्फरपुर, और सीमामढ़ी शामिल हैं। इस दौरान 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती हैं। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं, चक्रवाती तूफान के कारण किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, मधेपुरा, भागलपुर और बांका में भी तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है।