अग्नि सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल, आपदा से निपटने की तैयारियों का हुआ अभ्यास
- Post By Admin on Dec 17 2025
लखीसराय : समाहरणालय परिसर, लखीसराय में बुधवार को अग्नि सुरक्षा एवं अन्य आपदाओं से निपटने की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से एक व्यापक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का मकसद आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, आपसी समन्वय और प्रभावी बचाव कार्यों की व्यवहारिक तैयारी का आकलन करना रहा, ताकि किसी भी आकस्मिक घटना के दौरान जन-धन की क्षति को न्यूनतम किया जा सके।
मॉकड्रिल में अग्नि से बचाव एवं अन्य आपदाओं के प्रभारी पदाधिकारी शशि कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके मार्गदर्शन में पूरे कार्यक्रम को चरणबद्ध ढंग से संचालित किया गया। इस दौरान समाहरणालय परिसर में आग लगने की काल्पनिक स्थिति उत्पन्न कर विभिन्न विभागों द्वारा की गई त्वरित और समन्वित कार्रवाई का प्रदर्शन किया गया।
अभ्यास में अग्निशमन सेवा, गृह रक्षक, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। मॉकड्रिल के दौरान आग बुझाने के उपकरणों के प्रयोग, सुरक्षित निकासी प्रक्रिया, प्राथमिक उपचार व्यवस्था और आपातकालीन संपर्क प्रणाली की जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित कर्मियों को आग लगने के संभावित कारणों, उससे बचाव के उपायों एवं आपदा के समय अपनाई जाने वाली आवश्यक सावधानियों से अवगत कराया गया।
प्रभारी पदाधिकारी शशि कुमार ने कहा कि आपदा कभी भी और कहीं भी आ सकती है, ऐसे में पूर्व तैयारी और नियमित अभ्यास बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल का उद्देश्य केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि वास्तविक परिस्थिति में घबराहट से बचते हुए सही निर्णय लेने की क्षमता विकसित करना है। उन्होंने सभी कार्यालय कर्मियों से अग्नि सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करने और उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों की जानकारी रखने की अपील की।
मॉकड्रिल के बाद आयोजित समीक्षा बैठक में अभ्यास के दौरान सामने आई कमियों और सुधार के बिंदुओं पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने निर्णय लिया कि भविष्य में भी नियमित अंतराल पर इस तरह के मॉकड्रिल आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाहरणालय समेत जिले के सभी सरकारी परिसरों में आपदा प्रबंधन व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
इस सफल आयोजन के माध्यम से जिला प्रशासन ने यह संदेश दिया कि वह आपदा प्रबंधन और जनसुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।