लखीसराय में बाढ़ राहत के बीच चलंत चिकित्सा दल सक्रिय, 938 मरीजों का इलाज
- Post By Admin on Aug 13 2025
 (1).jpg)
लखीसराय : जिले के पिपरिया, बड़हिया और लखीसराय सदर प्रखंड बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। पानी से घिरे और कटावग्रस्त क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रखने के लिए सभी प्रखंडों में चलंत एवं स्थिर चिकित्सा दल लगातार सक्रिय हैं और निष्ठा से सेवा दे रहे हैं।
पिपरिया प्रखंड के मुड़बड़िया, हसनपुर, वलीपुर और रामचन्द्रपुर गांवों में चिकित्सा दल ने पहुंचकर 475 मरीजों का इलाज किया। मरीजों को निःशुल्क दवाएं दी गईं और जलजनित रोगों से बचाव के उपाय बताए गए। बड़हिया प्रखंड के फदरपुर, पाली पंचायत, जगनानी धर्मशाला, नगर परिषद क्षेत्र और गिरधरपुर टाल में पानी भरे होने के बावजूद 325 मरीजों का इलाज किया गया, जिनमें बुखार, त्वचा रोग, सर्दी-जुकाम और दस्त के मरीज अधिक थे।
लखीसराय सदर प्रखंड में हरोहर नदी किनारे कठिन पहुंच वाले गांवों में नाव के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई गईं, जहां 138 मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान दवाएं, प्राथमिक उपचार सामग्री और स्वास्थ्य कर्मियों को नाव से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों तक पहुंचाया गया।
जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दूषित पानी और मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में चिकित्सा दल न सिर्फ इलाज कर रहे हैं, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य जागरूकता, साफ-सफाई और सुरक्षित पेयजल के महत्व के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं।