विधायक शाहीन ने किया दो सड़कों का उद्घाटन
- Post By Admin on Feb 11 2025

समस्तीपुर : स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने रहीमपुर रुदौली में दो नवनिर्मित ग्रामीण सड़कों का उद्घाटन किया। इन सड़कों का निर्माण 2 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। उद्घाटन के दौरान विधायक शाहीन ने कहा कि इन सड़कों के बनने से नगर के आधा दर्जन वार्डों और 5 पंचायतों के करीब 500 परिवारों को भारी राहत मिली है। बरसात के मौसम में यहां के लोग आवागमन की समस्या से जूझते थे, लेकिन अब यह समस्या सुलझ गई है।
विधायक शाहीन ने बताया कि रहीमपुर रुदौली चौक से रामजपित महतो के घर तक, जुआरी नदी के पश्चिमी तटों से होते हुए विक्रमपुर बांदे सड़क तक 2.1 किलोमीटर लंबी सड़क 1.49 करोड़ रुपये की राशि से बनायी गई है। वहीं, रहीमपुर रुदौली चौक के निकट पोखर के पास से साह टोला होते हुए बेझाडीह पंचायत जाने वाली सड़क 1 किलोमीटर लंबी है, जिसे 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय निगम पार्षद अनीता देवी ने की। इस मौके पर राजद के युवा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, वरिष्ठ नेता रामजपित महतो, संतोष कुमार, मोती सहनी, पवन कुमार राय, लालू कुमार यादव और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।