श्रम संसाधन मंत्री ने की समीक्षात्मक बैठक, महत्वपूर्ण निर्देश पारित

  • Post By Admin on Jul 07 2023
श्रम संसाधन मंत्री ने की समीक्षात्मक बैठक, महत्वपूर्ण निर्देश पारित

कैमूर : आज दिनांक 07 जुलाई, 2023 को सुरेंद्र राम, माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार-सह-प्रभारी मंत्री, कैमूर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई और निम्नवत दिशा-निर्देश दिया गया।

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रभारी मंत्री महोदय का स्वागत किया गया। उसके उपरांत जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा विभागवार संबंधित पदाधिकारियों से अपने-अपने विभाग अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में प्रभारी मंत्री महोदय को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। बारी-बारी से सभी पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से माननीय मंत्री महोदय को अवगत कराया गया।

राजस्व विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री महोदय द्वारा ऑनलाइन म्यूटेशन/परिमार्जन अंतर्गत रिजेक्ट किए गए आवेदनों की जांच कराने हेतु जिला पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही रिजेक्ट किए गए आवेदकों के द्वारा अपील किया गया है या नहीं, से संबंधित रिपोर्ट प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। अपर समाहर्ता महोदय द्वारा बताया गया कि अभियान बसेरा अंतर्गत प्रथम चरण में सभी सर्वेक्षण परिवारों को वासित पर्चा दिया जा चुका है और नया सर्वेक्षण कराया जा रहा है, उसके उपरांत अग्रेतर कार्यवाई की जाएगी। माननीय मंत्री महोदय द्वारा सर्वेक्षण जल्द कराते हुए सर्वे के अनुसार नियमानुसार वासित पर्चा देने हेतु निर्देशित किया गया।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री महोदय द्वारा जननी बाल सुरक्षा योजना, एक्स-रे, टीकाकरण, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण अभियान, जिला यक्ष्मा कार्यक्रम इत्यादि की विस्तार से समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

भू-अर्जन की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री महोदय द्वारा अधिग्रहित रैयत का मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया कैंप लगाकर शीघ्र प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया गया।

पंचायती राज विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 अंतर्गत कुल प्राप्त 18 पंचायत सरकार भवन निर्माण के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक केवल एक पंचायत सरकार भवन का कार्य पूर्ण हुआ है, शेष 17 अभी निर्माणाधीन है। इस पर माननीय मंत्री महोदय द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय से जांच हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया।

पीएचइडी विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री महोदय द्वारा पंचायती राज विभाग अंतर्गत सभी नल जल योजना का हैंडओवर पीएचईडी को तत्काल लेने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को विद्यालय अंतर्गत सभी चापाकलों का सर्वे कराते हुए मरम्मती कराने हेतु निर्देशित किया गया।

सामाजिक सुरक्षा शाखा की समीक्षा के क्रम में पेंशन संबंधी समिति लंबित मामलों के तत्काल निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया। माननीय मंत्री महोदय द्वारा कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने हेतु सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निर्देशित किया। साथ ही पंचायतों के मुखिया ,विकास मित्र, पंचायत सचिव ,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी इत्यादि को वर्कशॉप आयोजित करते हुए योजना के संबंध में जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया।

कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री महोदय द्वारा एससी/एसटी एट्रोसिटी एक्ट अंतर्गत मामलों में तत्काल मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अपूर्ण सामुदायिक भवन को पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्यवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

सहकारिता विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक 84.40% सीएमआर जमा कराया जा चुका है। माननीय मंत्री महोदय द्वारा शत प्रतिशत सीएमआर ससमय जमा कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला नियोजनालय कैमूर की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री महोदय द्वारा आयोजित होने वाले रोजगार कैंप का प्रचार प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में भी करवाने हेतु जिला नियोजन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। आईसीडीएस की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री महोदय द्वारा डीपीओ,आईसीडीएस को निर्देशित किया गया कि अगली बैठक में माहवार आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगी।

शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री महोदय द्वारा कहा गया कि अभी भी अध्यापन कार्य में गुणात्मक सुधार की गुंजाइश है। सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चे अपनी कक्षा में चल रहे पुस्तक को भी नहीं पढ़ पाते हैं। उक्त के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को अध्यापकों एवं बच्चों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं अध्यापन स्तर में गुणात्मक सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी विद्यालयों का सर्वेक्षण करवाते हुए आधारभूत सुविधाएं यथा शौचालय,पीने की पानी की सुविधा, लाइट, पंखा इत्यादि के संबंध में उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाई किया जाए।

आपदा विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री महोदय द्वारा गरीब लोगों के घर जल जाने के उपरांत उन्हें चिन्हित करते हुए मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास का लाभ दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाई सुनिश्चित करने हेतु जिला पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

मत्स्य विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री महोदय द्वारा मुख्यमंत्री निश्चय पार्ट 2 अंतर्गत उपलब्धि कम होने पर जिला मत्स्य पदाधिकारी को व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही निजी तालाब योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित किया जाए। माननीय मंत्री महोदय द्वारा कहा गया कि निजी तालाब निर्माण से जहां एक तरफ उस क्षेत्र का भूगर्भ जल स्तर मेंटेन रहेगा वहीं दूसरी ओर लाभुक को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक कुल लक्ष्य के विरुद्ध 90% धान का बिचड़ा रोपा जा चुका है।साथ ही बीज वितरण की कार्यवाई की जा रही है और पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। माननीय मंत्री महोदय द्वारा उर्वरक की कालाबाजारी रोकने हेतु निरंतर छापेमारी और जांच कराने हेतु जिला पदाधिकारी महोदय को निर्देशित किया।

बिजली विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री द्वारा प्रखंड स्तर पर बिजली बिल सुधार हेतु कैंप लगाने हेतु कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया।

जल संसाधन विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री महोदय द्वारा टेल इंड तक पानी पहुंचाने हेतु आवश्यक कार्यवाई सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल को निर्देशित किया गया।

माननीय मंत्री महोदय द्वारा बताया गया कि उनके पास कुछ डीलरों का शिकायत प्राप्त हुआ है कि उन्हें निर्धारित वजन से कम अनाज दिया जाता है। उक्त के संबंध में डीएम ,एसएफसी द्वारा बताया गया कि तौल करने के उपरांत ही डीलरों को राशन उपलब्ध कराया जाता है। माननीय मंत्री महोदय द्वारा जिला पदाधिकारी महोदय से उक्त का जांच करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रभारी मंत्री महोदय के द्वारा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अपने विभाग अंतर्गत योजनाओं के सही ढंग से संवेदनशीलता के साथ क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी मंत्री महोदय द्वारा सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को सरकारी निदेश के आलोक में सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के  बेहतर क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी को उक्त को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

माननीय मंत्री महोदय के द्वारा के जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा की गई, समीक्षा के क्रम में जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत शेष बचे कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जल जीवन हरियाली अभियान के अवयव जैविक खेती एवं टपकन सिंचाई का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया एवं प्रखंड वार कैंप लगाकर कैंप के माध्यम से प्रचार प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, नजारत वरीय उप समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।