सूर्यगढ़ा : दुग्ध समिति ने पशुपालकों को दिया प्रोत्साहन, 8 लाख का बोनस वितरित

  • Post By Admin on Dec 10 2025
सूर्यगढ़ा : दुग्ध समिति ने पशुपालकों को दिया प्रोत्साहन, 8 लाख का बोनस वितरित

लखीसराय : सूर्यगढ़ा प्रखंड के पोखरामा ग्राम स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति, पोखरामा द्वारा पशुपालक लाभार्थियों के लिए बोनस वितरण समारोह बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, जिसमें उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, डीआरडीए के निदेशक नीरज कुमार, दुग्ध उत्पादक संघ बरौनी के प्रबंध निदेशक रविंद्र प्रसाद, अध्यक्ष विजयशंकर सिंह एवं समाजसेवी प्रमोद सिंह संयुक्त रूप से शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह ने की और संचालन दुग्ध उत्पादक समिति के पूर्व सचिव अशोक सिंह द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत बुके और अंगवस्त्र भेंट कर किया गया। इसके बाद बेगूसराय से आए कलाकारों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर समारोह को और भी रोचक बना दिया।

238 लाभार्थियों को मिला 8 लाख का बोनस

समारोह का मुख्य आकर्षण रहा 238 पशुपालक लाभार्थियों के बीच कुल 8 लाख रुपये की बोनस राशि का वितरण। समिति के अनुसार यह बोनस पशुपालकों को उनकी मेहनत और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिया गया।

“ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है दुग्ध उत्पादन”—उप विकास आयुक्त

उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पशुपालन और दुग्ध उत्पादन आज ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाले सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादक संघ बरौनी इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और किसानों को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर आगे बढ़ा रहा है।

कार्यक्रम में अनेक ग्रामीणों की सहभागिता

इस अवसर पर पोखरामा समिति के अध्यक्ष जयशंकर कुमार, सचिव पिंटू कुमार, विकास कुमार, जदयू नेता पप्पू योगी, सोनम कुमार, मोहन सिंह, नरेश सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण और पशुपालक मौजूद थे।