जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक
- Post By Admin on Sep 19 2024

मुजफ्फरपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार मतदान केंद्रों के युक्तिकरण और नये प्रस्तावित मतदान केंद्रों से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराना था।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि 1500 मतदाताओं के आधार पर मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के पश्चात 18 नये मतदान केंद्रों का प्रस्ताव तैयार किया गया है। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को इन केंद्रों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया और युक्तिकरण प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि राजनीतिक दलों को नए मतदान केंद्रों के बारे में समय रहते जानकारी दी जाए, ताकि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी तरीके से संचालित किया जा सके।