राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित नोटिस तामिला सुनिश्चित करने हेतु बैठक आयोजित

  • Post By Admin on Sep 03 2024
राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित नोटिस तामिला सुनिश्चित करने हेतु बैठक आयोजित

मुजफ्फरपुर : माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, सुश्री जयश्री कुमारी ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में नगर, सदर, काजीमोहम्मदपुर, अहियापुर, काँटी, एवं सकरा थानाध्यक्षों ने भाग लिया। 

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित नोटिसों की तामिला को ससमय सुनिश्चित करना था। सुश्री जयश्री कुमारी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने थानों में प्राप्त नोटिसों की अविलंब तामिला कराएं और इसकी दैनिक सूचना अधोहस्ताक्षरी को भेजें। 

साथ ही, उन्होंने थानाध्यक्षों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों के विभिन्न पंचायतों में राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक पक्षकारों को इस प्रक्रिया में शामिल कर सुलह के लिए प्रेरित किया जा सके।

बैठक में मौजूद सभी थानाध्यक्षों ने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही नोटिसों की तामिला सुनिश्चित कर, इसकी जानकारी सचिव को उपलब्ध कराएंगे। 

इस पहल से राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे न्यायिक प्रक्रिया में सुलह का मार्ग प्रशस्त होगा।