चित्रगुप्त एसोसिएशन की ओर से बैठक आयोजित
- Post By Admin on Sep 01 2024

मुजफ्फरपुर : चित्रगुप्त एसोसिएशन प्रांगण में रविवार को एक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार ने की और संचालन डॉ. अजय नारायण सिंहा द्वारा किया गया।
इस बैठक में महामंत्री डॉ. अजय नारायण ने सत्र के दौरान संगठन की उपलब्धियों के बारे में सभी सदस्यों को जानकारी दी और आगामी कार्यक्रमों के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए। सदस्यों ने उत्साहपूर्वक अपने सुझाव प्रस्तुत किए और वर्तमान कमिटी के द्वारा संगठन को सफलतापूर्वक और सुचारू रूप से चलाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कमिटी को हर प्रकार का सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।
बैठक में लगभग 300 सदस्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन राकेश सम्राट द्वारा किया गया।