बाबा धर्मदास जनसेवा समिति की बैठक, मंदिर निर्माण व जनहित मुद्दों पर अहम फैसले

  • Post By Admin on Dec 18 2025
बाबा धर्मदास जनसेवा समिति की बैठक, मंदिर निर्माण व जनहित मुद्दों पर अहम फैसले

लखीसराय : गौरी शंकर धाम, कटेहर में गुरुवार को बाबा धर्मदास जनसेवा समिति, सूर्यगढ़ा की शीर्ष स्तरीय बैठक प्रखंड अध्यक्ष अजय ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक का मुख्य एजेंडा कटेहर स्थित बाबा धर्मदास जी के अर्धनिर्मित मंदिर के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने एवं ढलाई कार्य को पूर्ण कराने को लेकर रहा। इस दौरान अध्यक्ष अजय ठाकुर ने जानकारी दी कि नया कुरहा निवासी समाजसेवी एवं उदार व्यक्तित्व सुबोध ठाकुर, पिता स्वर्गीय बौनु ठाकुर, ने मंदिर की ढलाई का संपूर्ण दायित्व अपने कंधों पर लिया है। उन्होंने बताया कि सुबोध ठाकुर द्वारा जल्द ही ढलाई कार्य प्रारंभ कराने का आश्वासन भी प्राप्त हो चुका है।

अध्यक्ष के संबोधन के बाद बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने श्री ठाकुर की उदारता की सराहना करते हुए मंदिर निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ किए जाने की कामना व्यक्त की। सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि मंदिर निर्माण से क्षेत्र में धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता को भी मजबूती मिलेगी।

इसके अलावा बैठक में बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए सूर्यगढ़ा क्षेत्र के सैलून दुकानदारों के हित से जुड़े मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। समिति ने सैलून में बाल एवं दाढ़ी की दरों में वृद्धि को लेकर चर्चा की और इस संबंध में सभी संबंधित पक्षों से समन्वय बनाकर आगे निर्णय लेने पर सहमति जताई।

बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें सामाजिक, धार्मिक एवं जनहित से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई।