राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित
- Post By Admin on Dec 13 2024

मुजफ्फरपुर : कल आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर गुरुवार को व्यवहार न्यायालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मनोज कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर अवर न्यायाधीश सह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जयश्री कुमारी भी उपस्थित रहीं।
बैठक में जिला बार एसोसिएशन और एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सचिव समेत अन्य अधिवक्ताओं ने भाग लिया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिंह ने सभी अधिवक्ताओं से राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक आपराधिक मामलों के सुलह कराने में सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि आयोजन से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर अधिवक्ता उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।
बैठक में अधिवक्ताओं ने आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, सचिव रवि प्रताप, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार, सचिव राजीव रंजन, उपाध्यक्ष विनोद कुमार समेत अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे। राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य विभिन्न विवादों का आपसी सहमति से त्वरित समाधान करना है।