राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
- Post By Admin on Nov 28 2024

मुजफ्फरपुर : नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार और जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी हेतु बुधवार को व्यवहार न्यायालय के सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, द्वितीय सत्य प्रकाश शुक्ला, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, अष्टम प्रवीण कुमार सिंह, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, बारहवीं पंकज कुमार लाल एवं प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सुलहनीय वादों की न्यायालयवार समीक्षा की गई। जहां जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, अष्टम प्रवीण कुमार सिंह ने न्यायिक पदाधिकारियों से निर्गत नोटिसों और वादों की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में सभी न्यायिक पदाधिकारियों को अधिकतम सुलहनीय वादों की पहचान कर प्री-सिटिंग आयोजित करने और शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
वही जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव जयश्री कुमारी ने लंबित सुलहनीय मामलों में नोटिस तामिला प्राथमिकता से पूरी करने और पक्षकारों को समय पर सूचित करने पर जोर दिया। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने के लिए न्यायालयों में चिन्हित वादों की सूची तैयार कर पक्षकारों को समझाने और मामले के निपटारे हेतु प्रभावी कदम उठाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह राष्ट्रीय लोक अदालत न केवल न्यायालय में लंबित वादों के बोझ को कम करने का प्रयास करेगी बल्कि सुलह के माध्यम से पक्षकारों को त्वरित न्याय भी प्रदान करेगी।