एमसीपीआई (यू०) ने सरैया में भू-माफियाओं द्वारा किए गए हमले की की निंदा

  • Post By Admin on Dec 07 2024
एमसीपीआई (यू०) ने सरैया में भू-माफियाओं द्वारा किए गए हमले की की निंदा

मुजफ्फरपुर : भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (यूनाइटेड) (एम.सी.पी.आई. (यू०)) की जिला कमेटी ने सरैया के नेता नन्हक साह पर भू-माफियाओं द्वारा किए गए जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। हमलावरों में चुन्नू शाही और अजय शर्मा शामिल थे। 

जिन्होंने सरकारी अस्पताल की जमीन हड़पने के प्रयास में नन्हक साह पर सुनियोजित हमला किया। इस हमले में नन्हक साह बाल-बाल बच गए। हालांकि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ सरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एम.सी.पी.आई. (यू०) की जिला कमेटी ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। 

साथ ही जिलाधिकारी से अपील की है कि वह सरैया अस्पताल की जमीन हड़पने के मामले में हस्तक्षेप करें। पार्टी ने कहा कि सरकारी अस्पताल को भू-माफियाओं के चंगुल से बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि अस्पताल के परिसर में व्याप्त तनाव को समाप्त किया जा सके। एम.सी.पी.आई. (यू०) के जिला सचिव भूप नारायण सिंह ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से जनहित में शीघ्र कार्रवाई की अपील की है।