हरिद्वार : मनसा देवी मंदिर में भीषण भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

  • Post By Admin on Jul 27 2025
हरिद्वार : मनसा देवी मंदिर में भीषण भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

हरिद्वार : उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जानकारी दी कि हादसा उस समय हुआ जब मंदिर मार्ग पर अचानक एक हाई वोल्टेज बिजली का तार गिर गया। इससे श्रद्धालुओं के बीच दहशत फैल गई और लोग जान बचाकर भागने लगे, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई।

सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए कहा, "हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मौके पर राहत व बचाव कार्य जारी है। प्रशासनिक और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की प्रार्थना करता हूं।"

स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील की है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी और मातम का माहौल है।