गोवा अग्निकांड में उत्तराखंड के 5 लोगों की मौत, सीएम धामी ने जताया गहरा दुख

  • Post By Admin on Dec 08 2025
गोवा अग्निकांड में उत्तराखंड के 5 लोगों की मौत, सीएम धामी ने जताया गहरा दुख

देहरादून : गोवा के अरपोरा स्थित नाइटक्लब में हुए भीषण अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें उत्तराखंड के 5 लोग भी शामिल हैं। इस दुखद समाचार से उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

सीएम धामी ने पोस्ट में लिखा कि राज्य सरकार शोकाकुल परिजनों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है और दिवंगतों के पार्थिव शरीर जल्द उनके परिजनों तक पहुँचाने के लिए गोवा सरकार के संपर्क में है। उन्होंने प्रार्थना की कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिजनों को इस असहनीय पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

इसके पहले, सीएम धामी ने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से फोन पर बातचीत कर घटना की जानकारी ली और प्रभावित उत्तराखंडियों के परिजनों से तुरंत संपर्क कर मदद सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। गोवा के मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सभी प्रभावितों को आवश्यक चिकित्सा और प्रशासनिक मदद मिल रही है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पुष्टि की कि इस हादसे में 25 लोगों की मौत हुई और 6 लोग घायल हैं। सभी घायल लोग स्थिर हैं। उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं, ताकि हादसे का कारण और जिम्मेदारी तय की जा सके।