गरीबों के लिए खुशखबरी, 881 घरों के निर्माण को मिली मंजूरी
- Post By Admin on Oct 18 2025

देहरादून : केंद्र की सरकार मोदी सरकार ने गरीबों को दिवाली से पहले एक बड़ी खुशखबरी दी है। उत्तराखंड के 16 निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत 881 आवासों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। यह स्वीकृति नई दिल्ली में हुई केंद्रीय स्वीकृति और निगरानी समिति की बैठक में मिली।
जाने विकास विभाग सचिव ने क्या कहा
शहरी विकास विभाग के सचिव नितेश झा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मंजूरी के बाद राज्य के चयनित नगर निकायों में गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए आवास निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किए जाएंगे।
योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 2.75 लाख की केंद्रीय सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि उनके स्वयं के आवास निर्माण में उपयोग होगी, जिसमें लाभार्थी स्वयं अपने मकान का निर्माण करवाएंगे।
सीधे खाते मे जाएगा पैसा
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का मुख्य उद्देश्य हर परिवार को पक्का घर उपलब्ध कराना है। इसके तहत शहरी क्षेत्रों में ऐसे परिवार जो अब तक पक्के मकान से वंचित हैं, उन्हें वित्तीय सहायता देकर भवन निर्माण में मदद की जाएग्री। योजना के अंतर्गत 2.75 लाख की सहायता सीधे लाभार्थी के खाते में जाएगी।
आवास मिशन को मिलेगी नई गति
राज्य सरकार के अनुसार इस मंजूरी से उत्तराखंड में आवास मिशन को नई गति मिलेगी। अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राज्य में हजारों परिवारों को घर मिल चुके हैं। शहरी विकास विभाग का दावा है कि योजना के सफल क्रियान्वयन के बाद प्रदेश में सभी पात्र परिवारों को आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य शीघ्र पूरा किया जा सकेगा।