मारवाड़ी युवा मंच मुज़फ्फरपुर संस्कृति शाखा ने सावन सिंधारा कार्यक्रम का किया भव्य आयोजन

  • Post By Admin on Aug 09 2024
मारवाड़ी युवा मंच मुज़फ्फरपुर संस्कृति शाखा ने सावन सिंधारा कार्यक्रम का किया भव्य आयोजन

मुजफ्फरपुर : मारवाड़ी युवा मंच मुज़फ्फरपुर संस्कृति शाखा की ओर से सावन सिंधारा कार्यक्रम का आयोजन साहू रोड के एक निजी रेस्टोरेंट में बड़े धूमधाम से किया गया। मारवाड़ी समाज में सिंधारा त्यौहार संस्कृति और धरोहर का प्रतीक माना जाता है, जिसमें सास अपनी बहुओं को लाड़-प्यार करती हैं, मां अपनी बेटियों को लाड़-प्यार करती हैं, और भाभी-ननद एवं सखियां एक-दूसरे का सिंधारा करती हैं। इस खास मौके पर महिलाओं को अपनी सखियों से मिलने और खुशी बांटने का अवसर मिलता है।

कार्यक्रम में शाखा के सदस्यों ने पारंपरिक वेशभूषा में हिस्सा लिया और विभिन्न तरह के खेलों, नाच-गाने, और लजीज व्यंजनों के साथ मनोरंजन का लुत्फ उठाया। इस दौरान, प्रांत से प्राप्त सर्वश्रेष्ठ रक्तदान कार्यक्रम सत्र 2023-24 का पुरस्कार मुज़फ्फरपुर संस्कृति शाखा को दिया गया, जबकि 'रक्तदान वीरांगना' का पुरस्कार श्रीमती मेघा सिस्का को प्रदान किया गया। इन पुरस्कारों को शाखा की जनरल मीटिंग में सभी सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान, हमारे शहर की जानी-मानी डॉक्टर दीप्ति सिंह की पुत्री और भागलपुर के दवा व्यवसायी बलराम जी के पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सदस्यों ने मिलकर 2 मिनट का मौन रखा।

इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष सोनल अग्रवाल, शाखा मंत्री राखी खेतान, आई पी पी प्रीति अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका पूजा खेतान और गरिमा अग्रवाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे। इस आयोजन ने न केवल परंपरा और संस्कृति का उत्सव मनाया, बल्कि समुदाय के बीच आपसी प्रेम और स्नेह को भी बढ़ावा दिया।