रामदयालु सिंह कॉलेज में शहीद महेश शाही और प्रो. निगमानंद कुमार को दी गई श्रद्धांजलि
- Post By Admin on Dec 11 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : रामदयालु सिंह महाविद्यालय में बीते मंगलवार को शहीद महेश शाही और प्रो. निगमानंद कुमार की 58वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर शिक्षक, कर्मचारी और छात्रों ने कॉलेज परिसर स्थित उनके स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
दोनों शहीद 10 दिसंबर 1966 को पुलिस की गोली का शिकार हुए थे। शहीद महेश शाही कॉलेज के छात्र थे और प्रो. निगमानंद कुमार उनके शिक्षक थे। जिन्होंने अपने शिष्य को बचाने के प्रयास में शहादत दी थी। प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी शहीद दिवस पर उनकी याद में प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और संध्या में दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए डॉ. अरुण कुमार सिंह ने कहा, “1966 में लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए महेश शाही और प्रो. निगमानंद कुंवर ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। इस आंदोलन के बाद पूरे बिहार में उबाल आया और कर्पूरी ठाकुर के नेतृत्व में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी। उनके बलिदान को हम कभी नहीं भूल सकते।”
पूर्व छात्र डीके विद्यार्थी ने भी उस समय के आंदोलन की चर्चा की। उन्होंने बताया, “वह समय बहुत संघर्षपूर्ण था। हम भी पुलिस की लाठियों से घायल हुए थे, लेकिन महेश शाही और प्रो. निगमानंद कुमार का बलिदान अद्वितीय था। एक गुरु ने अपने शिष्य को बचाने के लिए अपनी जान दी। यह बहुत कम देखने को मिलता है।”
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा, “महेश शाही और प्रो. निगमानंद कुंवर का योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता है। कॉलेज प्रशासन उनके नाम पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा और उनके नाम पर कॉलेज परिसर में नए ब्लॉक खोले जाएंगे।”
इस अवसर पर कॉलेज परिसर में मौन जुलूस भी निकाला गया। जो शहीदों के स्मारक स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया। सभा में कॉलेज के शिक्षक, छात्रों और विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने शहीदों को याद करते हुए उनके योगदान की सराहना की। शाम को शहीद स्थल पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमें कॉलेज के शिक्षक और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से डॉ. रमेश प्रसाद गुप्ता, एलएन मिश्रा मैनेजमेंट कॉलेज के कुलसचिव डॉ. शर्तेंदु शेखर, डॉ. रामकुमार, डॉ. नीलिमा झा, छात्र कल्याण पदाधिकारी डॉ. आलोक प्रताप सिंह, जैतपुर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार सिंह, सीनेटर डॉ. संजय कुमार सुमन, कॉलेज शिक्षक सचिव डॉ. एम.एन. रजवी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार, डॉ. सुमन लता, डॉ. आयशा जमाल, लाइब्रेरियन डॉ. पूनम कुमारी सहित कई अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।