गायघाट विधानसभा में माले ने किया शक्ति प्रदर्शन, कहा– बदलो बिहार, बदलो सरकार
- Post By Admin on Sep 20 2025

मुजफ्फरपुर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाकपा-माले ने गायघाट विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन कर अपनी दावेदारी मजबूत तरीके से पेश की। प्रखंड कार्यालय स्थित कर्पूरी ठाकुर सभागार में आयोजित इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हिस्सा लिया।
कार्यकर्ता सम्मेलन की मुख्य अतिथि और भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य मीना तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार जिन मुद्दों पर आज घोषणाएं कर रहे हैं, वे सवाल हमेशा जनता के आंदोलनों का हिस्सा रहे हैं। “यही सरकार उन सवालों पर आंदोलन कर रही जनता पर लाठियां चलाती रही है और अब चुनावी मौसम में घोषणाओं की बौछार कर रही है। इस बार गायघाट से लाल झंडा विधानसभा पहुंचेगा और जितेंद्र यादव यहां के लोगों के लिए सबसे मजबूत और विश्वसनीय विकल्प हैं।” मीना तिवारी ने भाजपा-नीतीश गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव बाद भाजपा नीतीश कुमार को किनारे कर अपना मुख्यमंत्री बनाएगी। “यह सरकार झूठे वादों की सरकार है, मोदी जी घोषणाओं को जुमले में बदलने में माहिर हैं।” भाकपा-माले के जिला सचिव कृष्ण मोहन ने कहा कि बिहार अपराध और महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के लिए बदनाम हो चुका है। “नीतीश कुमार सोए हुए हैं, चारों ओर भ्रष्टाचार और लूट का बोलबाला है। इस बार वोट चोरी करने वालों को जनता सबक सिखाएगी।”
वहीं गायघाट के युवा नेता जितेंद्र यादव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “आपके सपनों को पूरा करने के लिए हम अपना खून-पसीना बहा देंगे। जनता के सवाल ही हमारा कार्यभार हैं। अगर आपने विश्वास किया, तो उस भरोसे को कभी टूटने नहीं देंगे।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर मजबूती से खड़े होने की अपील की। सम्मेलन की अध्यक्षता जगन्नाथ पासवान ने की। इसमें बड़ी संख्या में बागमती आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ता, अंबेडकर विचारधारा के समर्थक और जीविका-आशा-आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही।
इस अवसर पर माले जिला कमिटी सदस्य रामानंद पासवान, फहद जमा, बांद्रा प्रखंड सचिव राम बलि प्रसाद, विवेक कुमार, संजय दास, विमलेश मिश्रा, रानी प्रसाद, नवल किशोर सिंह, मोनाजिर हसन, सुरेश राम, गणेश राम, लक्ष्मी सहनी, शिवनाथ सहनी, विकास कुमार, गुड्डू कुमार, ललित राय, शंभू राम, भरत पासवान, सूरज कुमार सिंह, और मनोज चौहान समेत कई नेताओं ने संबोधित किया ।