मकर संक्रांति का त्योहार सामाजिक मिलाप का प्रतीक : महेश्वर सिंह
- Post By Admin on Jan 16 2025

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण स्थानीय प्राधिकार के एम एल सी महेश्वर सिंह ने बुधवार को कहा है कि मकर संक्रांति का त्योहार सामाजिक मेल-मिलाप का प्रतीक है. मकर संक्रांति हमें सभी भेदभाव भूलाकर एक दूसरे से गले मिलने का अवसर प्रदान करता है. एम एल सी श्री सिंह बुधवार को केसरिया के भारत बिरयानी परिसर में महेश्वर सिंह फाउंडेशन की ओर से मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित दही-चूड़ा भोज के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारतीय पर्व-त्योहारों में मकर संक्रांति का अपना विशेष महत्व है. एम एल सी श्री सिंह ने कहा कि आज के प्रीति भोज में हजारों की संख्या में शामिल होकर केसरिया क्षेत्र की महान जनता ने इतिहास रच दिया है. दही-चूड़ा भोज में केसरिया विधानसभा क्षेत्र से सभी पंचायतों से आए लोगों का स्वागत महेश्वर सिंह फाउंडेशन की ओर से भावी विधानसभा प्रत्याशी वरुण विजय ने अपनी टीम के साथ किया. महेश्वर सिंह फाउंडेशन की ओर से आयोजित दही-चूड़ा भोज में पीपरा के विधायक श्यामबाबू यादव, सीपीआई के राज्य नेता डॉ शंभूशरण सिंह, कांग्रेस नेता प्रफुल्ल कुंवर, जदयू नेता वसील अहमद खान, वीरेन्द्र पटेल, अब्दुल हमीद कैप्टन, पूर्व मुखिया वीरेन्द्र यादव, मुखिया चंद्रशेखर सिंह, मुखिया अजय कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि अभिषेक कुमार, समाजसेवी अमरेन्द्र सिंह, शंभू कुंवर, बीजेपी नेता राकेश रौशन, पूर्व मुखिया विजय सिंह, एम एल सी के प्रतिनिधि चुन्नू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि विक्की कुमार, पैक्स अध्यक्ष शीलनिधि कुमार, जदयू नेता बसंत कुशवाहा, परवेज आलम, पूर्व मुखिया उदय नारायण शर्मा, मदन सिरसिया के समाजसेवी हरिशंकर भगत, मो सुल्तान एवं अशोक कुमार सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. सुबह दस बजे शुरु दही-चूड़ा भोज देर शाम तक अनवरत चलता रहा.