यूपी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 23 एडिशनल एसपी के तबादले
- Post By Admin on Nov 09 2025
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य के 23 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों (एएसपी) के तबादले किए गए हैं। इन तबादलों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।
जारी सूची के अनुसार, हरदोई के एएसपी नृपेंद्र को वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट से वाराणसी स्थानांतरित डीसीपी बी.एस. वीर कुमार को अब गाजियाबाद में उपसेनानायक, 47वीं वाहिनी पीएसी बनाया गया है।
सच्चिदानंद को अपर पुलिस अधीक्षक, एसएसएफ मुख्यालय लखनऊ में तैनाती दी गई है, जबकि सुबोध गौतम, जो इटावा में एएसपी (अपराध) थे, अब हरदोई के एएसपी (पूर्वी) होंगे।
डॉ. संजय कुमार को सीतापुर स्थित 27वीं वाहिनी पीएसी में उपसेनानायक नियुक्त किया गया है। वहीं निवेश कटियार को एएसपी, यूपी 112 और दिनेश कुमार पुरी को एएसपी (दक्षिणी), गोरखपुर के पद पर भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार, संतोष कुमार द्वितीय का गोरखपुर स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है और वे पूर्ववत पुलिस मुख्यालय में रहेंगे।
इसके अलावा, सीताराम को एएसपी (विधि प्रकोष्ठ) पुलिस मुख्यालय लखनऊ में, सिद्धार्थ वर्मा को एएसपी कुशीनगर, सुमित शुक्ला को एएसपी शामली, और ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को एएसपी (उत्तरी) गोरखपुर बनाया गया है।
अशोक कुमार सिंह को एएसपी (नगर) बहराइच, राजकुमार सिंह को एएसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ, और संतोष कुमार सिंह को एएसपी (सुरक्षा) गोरखपुर में नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को एएसपी सीआईडी लखनऊ, रामानंद कुशवाहा को एएसपी हाथरस, और जितेंद्र कुमार प्रथम को एएसपी, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भेजा गया है।
चिरंजीव मुखर्जी को अपर पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज कमिश्नरेट, श्वेताभ पांडेय को एएसपी (नगर) एटा, आलोक कुमार जायसवाल को एएसपी फतेहगढ़, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को एएसपी (यातायात) सहारनपुर, और डॉ. राकेश कुमार मिश्र को एएसपी (नगर) गाजीपुर के रूप में नई तैनाती दी गई है।
वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इन तबादलों का उद्देश्य प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करना और फील्ड स्तर पर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है।