महिला संवाद कार्यक्रम बना ग्रामीण जागरूकता का सशक्त मंच, गाँव-गाँव में उठ रही विकास की आवाज

  • Post By Admin on May 21 2025
महिला संवाद कार्यक्रम बना ग्रामीण जागरूकता का सशक्त मंच, गाँव-गाँव में उठ रही विकास की आवाज

लखीसराय : सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जंग, महिला अधिकारों की रक्षा और गाँवों के समग्र विकास की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से महिला संवाद कार्यक्रम लखीसराय जिले में पूरे जोर-शोर से जारी है। जीविका के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम अब सिर्फ़ सरकारी योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और जागरूकता का प्रभावी जनांदोलन बन चुका है।

हर सुबह घरेलू ज़िम्मेदारियाँ निभाकर महिलाएं बड़ी संख्या में अपने गाँवों में हो रहे संवाद कार्यक्रम में भाग लेने पहुँच रही हैं। गाँव की चौपाल या किसी पेड़ की छांव में लगे शामियाने के नीचे महिला संवाद रथ के माध्यम से न सिर्फ़ योजनाओं की सफलता की कहानियाँ दिखाई जा रही हैं, बल्कि सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला कल्याण योजनाओं की जानकारी भी ऑडियो-विजुअल माध्यम से साझा की जा रही है।

मुख्यमंत्री का संदेश और योजनाओं का वितरण
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का संदेश वितरित किया जा रहा है, साथ ही योजनाओं से संबंधित लीफलेट पढ़कर सुनाए जा रहे हैं। इस पहल से महिलाएं अपने अधिकारों, योजनाओं और सामाजिक बदलाव की दिशा में ठोस कदम उठा रही हैं।

गाँवों से उठीं जमीनी माँगें
बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों—लखीसराय सदर, बड़हिया, सूर्यगढ़ा, हलसी और चानन—में कुल 11 गाँवों में महिला संवाद आयोजित हुए। इन आयोजनों में महिलाओं ने कन्या उच्च विद्यालय, स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र, सामुदायिक भवन, विवाह भवन, सामुदायिक शौचालय, जल निकासी, पशु शेड, हर घर नल योजना जैसी आवश्यकताओं को खुलकर रखा।

छात्राओं और युवतियों ने गाँव में उच्च शिक्षा, पुस्तकालय, खेल मैदान और व्यावसायिक शिक्षा की माँगें रखीं। ग्राम संगठन की महिलाओं द्वारा दिए गए सभी सुझाव जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार को भेजे जा रहे हैं।

तकनीक से जुड़ता संवाद, बढ़ता आत्मविश्वास
एलईडी वैन और ऑडियो-विजुअल प्रस्तुतियों ने संवाद को और प्रभावी बना दिया है। अब दूरस्थ गाँवों तक योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में पहुँच रही है, जिससे महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है और वे संगठित होकर सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज़ बुलंद कर रही हैं।

प्रेरणादायक कहानियाँ बनीं मिसाल
कार्यक्रम में सतत जीविकोपार्जन योजना, साइकिल योजना, छात्रवृत्ति, पोशाक योजना और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से लाभान्वित महिलाओं ने अपनी प्रेरणादायक कहानियाँ साझा कीं, जो अन्य महिलाओं के लिए मार्गदर्शक बन रही हैं।

11 जून तक चलेगा महिला संवाद रथ
18 अप्रैल से शुरू हुआ यह संवाद अभियान 11 जून 2025 तक जारी रहेगा। जीविका दीदियाँ अब गैर-सदस्य महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने में भी अग्रसर हैं, जिससे महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक भागीदारी और मज़बूत हो रही है।

लखीसराय में महिला संवाद कार्यक्रम अब केवल जानकारी देने का मंच नहीं, बल्कि बदलाव की नींव बन चुका है। यह पहल गाँवों की तसवीर और तक़दीर बदलने की दिशा में महिलाओं की भागीदारी को मज़बूती से स्थापित कर रही है।