माहेश्वरी सभा महिला एवं युवा संगठन की बैठक सम्पन्न, समाज सेवा के कार्यक्रमों पर विमर्श
- Post By Admin on Jun 09 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : झारखंड-बिहार माहेश्वरी सभा महिला संगठन एवं युवा संगठन के तत्वावधान में दो दिवसीय बैठक का आयोजन 8 और 9 जून को स्थानीय होटल अतिथि में किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज में चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा और उनके प्रभाव को बढ़ाना था।
बैठक के दूसरे दिन अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के महामंत्री अजय काबरा, अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष शरद सोनी और पूर्व अध्यक्ष अनिल मंधाना ने भाग लिया। उन्होंने अपने संबोधन में समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों और उनकी प्रभावशीलता पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
अनिल मंघाणी, राष्ट्रीय कार्यकर्ता प्रशिक्षक, ने अपने सत्र में समाज सेवा के कार्यों में लगे कार्यकर्ताओं के कार्य पद्धति और प्रोटोकॉल पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता किस प्रकार संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने में योगदान देते हैं और संगठन के अनुशासन को बनाए रखते हैं। इस सत्र में कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया गया कि वे समाज सेवा के कार्यों में अधिक समर्पण और अनुशासन के साथ भाग लें।
बैठक को सफल बनाने में माहेश्वरी सभा, महिला संगठन, और युवा संगठन के सदस्यों का उल्लेखनीय सहयोग रहा। आयोजन समिति के अनुसार, इन संगठनों के सहयोग के बिना इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करना संभव नहीं था।
बैठक के दौरान पूरे भारत में आयोजित किए गए "साड़ी वर्कथॉन" कार्यक्रम का भी जिक्र हुआ। इस कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर की महिलाओं ने पीली साड़ी, लाल दुपट्टा, माथे पर बिंदी, और हाथ में मोली बांधकर भाग लिया। यह आयोजन माहेश्वरी महिलाओं की एकजुटता और सांस्कृतिक परंपराओं को संजोने का प्रतीक था।
इस दो दिवसीय बैठक ने सामाजिक गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए रणनीतियों और विचारों को साझा करने का मंच प्रदान किया। बैठक के सफल समापन पर उपस्थित सदस्यों ने समाज सेवा के कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया।